Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Mar 2022 1:23 pm IST

मनोरंजन

श्रेयस तलपडे ने साझा की प्रवीण तांबे की बायोपिक का पोस्टर


अभिनेता श्रेयस तलपडे ने भारतीय क्रिकेटर प्रवीण तांबे की बायोपिक कौन प्रवीण तांबे का पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। बता दें की ये फिल्म ओटीटी प्लेट फॉर्म पर रिलीज होगी। अभिनेता ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर दी है। वहीं पोस्टर में देखा जा सकता है कि भारतीय चर्चित चेहरों के साथ प्रवीण तांबे के रूप में अभिनेता का फोटो दिख रहा है। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'कौन है प्रवीण तांबे ?' क्रिकेट का सबसे अनुभवी डेब्यूटेंट और सबसे प्रेरक क्रिकेटर की कहानी कभी नहीं बताई गई।फिल्म के बारे में बात करते हुए श्रेयस ने कहा कि, इकबाल में मुख्य भूमिका निभाने के 17 साल बाद मैं बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मैं पर्दे पर प्रवीण का किरदार निभा रहा हूं। इस फिल्म की भूमिका और कहानी ने मुझे जिंदगी में एक बार मौका दिया और मैंने फिल्म को हर मिनट प्यार किया है।