बागेश्वर उपचुनाव में पार्वती दास को मिली जीत से बीजेपी काफी उत्साहित है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस जीत की खुशी मनाते हुए बागेश्वर की जनता का धन्यवाद अदा किया है. हरिद्वार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बागेश्वर की जनता का आशीर्वाद लगातार बीजेपी को मिलता रहा है जिसके लिए वो आभारी हैं. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने सीएम धामी को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की.