Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Feb 2023 8:00 pm IST


5 महिने पहले हो गया था उद्घाटन, लेकिन अब तक काम नहीं हुआ शुरु


5 महीने पहले जिले सीएम पुष्कर सिंह धामी और परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बागेश्वर रोडवेज डिपो का उद्घाटन किया था, लेकिन आज तक बस डिपो में काम शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि, डिपो में अस्थायी कार्यशाला तो बन गई है. लेकिन उपकरण और कर्मचारियों का इंतजार अब भी है. अभी डिपो में 6 कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन काम शुरू होने का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से कर्मचारी भी बस बैठ कर ही अपने अधिकारियों के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं.बता दें कि चार सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने डिपो का शुभारंभ किया था. डिपो के लिए 21 बसों का बेड़ा मिला था, लेकिन पांच महीने बाद भी बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है. पूर्व में विभाग की ओर से कंप्यूटर लगने और अस्थायी कार्यशाला के बनते ही कामकाज शुरू होने की बात कही जा रही थी. कार्यशाला का ढांचा बनकर तैयार हुए भी एक महीने से अधिक का समय बीत गया है. दो महीने पहले कंप्यूटर भी लग चुके हैं, लेकिन कंप्यूटर इंस्टॉल नहीं हो सका है. कार्यालय में एक मैकेनिक भी तैनात कर दिया गया है, लेकिन उपकरण और अन्य सुविधाओं का इंतजार है.