कोरोना वायरस की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं और इस वायरस से सुरक्षित रहने के लिए ऐसा करना जरूरी भी है, परंतु काम के सिलसिले में या रोजर्मरा की चीजों को खरीदने के लिए घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। आप घर से बाहर जाएंगे तो इस वायरस से संक्रमण की संभावना अधिक हो जाएगी। ऐसे में कुछ टिप्सों को अपनाकर सुरक्षित रहा जा सकता है। इस समय घर में प्रवेश करने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
समान लेने एक ही व्यक्ति जाए :इस समय घर से बाहर समान लेने एक ही व्यक्ति को जाना चाहिए। ऐसा करने से संक्रमण की संभावना कम रहेगी, वहीं अगर घर के सभी लोग बाहर जाने लगे तो संक्रमण होने का खतरा अधिक हो जाएगा।
कम से कम 6 फीट की दूरी : दूसरों लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बना कर रखें।