Read in App


• Sun, 4 Apr 2021 7:50 am IST


घर-परिवार को कोरोना से कैसे बचाएं, ये जरूरी टिप्स हैं बड़े काम के


कोरोना वायरस की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं और इस वायरस से सुरक्षित रहने के लिए ऐसा करना जरूरी भी है, परंतु काम के सिलसिले में या रोजर्मरा की चीजों को खरीदने के लिए घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। आप घर से बाहर जाएंगे तो इस वायरस से संक्रमण की संभावना अधिक हो जाएगी। ऐसे में कुछ टिप्सों को अपनाकर सुरक्षित रहा जा सकता है। इस समय घर में प्रवेश करने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

समान लेने एक ही व्यक्ति जाए :इस समय घर से बाहर समान लेने एक ही व्यक्ति को जाना चाहिए। ऐसा करने से संक्रमण की संभावना कम रहेगी, वहीं अगर घर के सभी लोग बाहर जाने लगे तो संक्रमण होने का खतरा अधिक हो जाएगा।

कम से कम 6 फीट की दूरी : दूसरों लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बना कर रखें।


मास्क लगाएं हर समय मास्क लगाएं रखें।
सेनेटाइज हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करते रहें।
घर में प्रवेश करते समय इन बातों का ध्यान : रखें घर में प्रवेश से पहले अपने हाथों को अच्छे से सैनेटाइज कर लें और सबसे पहले नहाने के लिए चले जाएं।
लाए हुए समान को अलग स्थान पर रखें: आप बाहर से लाए हुए सामान को सीधा किचन में न रखें, पहले एक अलग स्थान पर रख कर उस समान को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद अपने हाथ साबुन या हैंडवॉश से धो लें।
ऑनलाइन भुगतान करें इस समय ऑनलाइन भुगतान करना ही सुरक्षित है। आप जो भी सामान लें उसका नगद भुगतान करने से बचें।