बाजपुर : सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान हल्द्वानी में दम तोड़ दिया है। जिसकी जानकारी से स्वजनों में कोहराम मच गया।
हादसा बुधवार की देर रात दोराहा के नजदीक मुख्यमार्ग पर हुआ था। भोना कॉलोनी निवासी मोहन लाल (55) पुत्र रामप्रसाद ट्रैक्टर-ट्राली में लाही लेकर कांटा करवाने के लिए दोराहा बाजपुर के नजदीक स्थित धर्मकांटे पर गया था।ट्रैक्टर धर्मकांटे पर खड़ा करके वह अपने किसी परिचित से बात करने रोड क्रास करके चला गया। देर रात करीब साढ़े सात बजे वापस ट्रैक्टर पर आने के दौरान तेज गति से आ रही बाइक के अज्ञात चालक ने अनियंत्रित होकर मोहन लाल को ठक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन ही घायल को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस पर परिवार के लोग हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां उपचार के दौरान मोहन लाल ने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी से स्वजनों में कोहराम मच गया। मोहन लाल की पत्नी राजवती उर्फ माला देवी पति की मौत की सूचना सुनकर सुधबुध खो बैठी। परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक किसी के द्वारा भी लिखित शिकायत नहीं की गई थी, अलबत्ता पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है।