Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 4:51 pm IST


12 साल बाद ऊफराई मंदिर में होगा महायज्ञ


रुद्रप्रयाग: भरदार क्षेत्र के ऊफराई मंदिर में 12 वर्ष बाद आगामी 2 अप्रैल से अयुक्त महायज्ञ शुरू होगा। आयोजन के सफल संचालन के लिए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऊफराई देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश कप्रवाण की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि 28 मार्च को मंदिर में माता ऊफराई देवी की मूर्ति स्थापना व सकलीकरण किया जाएगा। चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर 2 अप्रैल को देवी-देवताओं के निषाण गंगा स्नान करेंगे और ऊफराई मंदिर में अयुक्त महायज्ञ शुरू होगा। मंदिर में श्रीमद्देवीभागवत पुराण कथा में व्यास सहित 11 आचार्यगण शामिल होंगे। 9 अप्रैल को जल कलश यात्रा और 10 को पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान संपन्न होगा।