लक्सर गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने खेत में छापामारी कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गोवंश संरक्षण स्क्वायड के प्रभारी एसआई दीपक लिंगवाल को बुधवार की रात सूचना मिली थी कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर मतलूबपुरा गांव के पास खेतों में कुछ लोग प्रतिबंधित पशु को काट रहे हैं। सूचना पर टीम ने खेतों में छापामारी की। पुलिस को आता देख पशु को काटने वाले आरोपी जंगल में फरार होने लगे। टीम ने दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि नौ लोग फरार हो गए। एसआई दीपक लिंगवाल ने बताया कि नवाब और आलमगीर उर्फ भूरा निवासी जैनपुर मतलूबपुरा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से पौने तीन क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि नवाब, भूरा, शहजाद, हसन अली, जानइलाही, गुलजार, शहजाद, हसीन, गुलजार, शौकीन, रिजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है।