टिहरी: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब से मुख्य सेवक के रूप में जनता की सेवा करने का मौका मिला है, तब से हमारी सरकार विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे 24 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रत्येक जिले में कैंप लगाए जा रहे हैं। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें ऋण भी वितरित किए जा रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि कोरोना की वजह से अनेक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। पर्यटन से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया है। साथ ही सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं में आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दिए जाने के साथ ही मार्च 2022 तक विभिन्न भर्तियों का आवेदन शुल्क माफ किया जाएगा।