श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से हाल ही में मुलाकात की है । कोलंबो में हुई इस मुलाकात के बाद राजपक्षे ने जानकारी दी है कि बागले से मुलाकात करके खुशी हुई। हमने उन क्षेत्रों पर बात की, जिनमें दोनों देश मिलकर काम कर सकते हैं और जिनसे दोनों को लाभ हो सकता है।आपको बता दे, कि बागले ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री राजपक्षे से मिलकर आपसी हित के कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध विकसित करने के सिलसिले में उनका मार्गदर्शन सम्मान की बात है।