पौड़ी: जिले में लोगों की सरकारी विभागों से जुड़ी समस्याएं दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक नई पहल की गई है। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने बताया कि विकास भवन में स्थित किसी भी सरकारी विभाग से जुड़ी किसी योजना की जानकारी शिकायत को लेकर उनके द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिस पर आम लोग घर बैठे ही अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों से लोगों को पौड़ी आकर अपनी शिकायत दर्ज करानी पड़ती थी जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 180 0180 4058 जारी किया गया है। कहा कि कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर अपनी समस्या से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकता है।