रुड़की के सोलानीपुरम स्थित एक चर्च में मतांतरण के आरोप में हिदू संगठनों के बवाल को लेकर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के पदाधिकारी भी सोमवार दोपहर को चर्च में पहुंचे और घटना की निंदा की। बवाल में सात लोग घायल हो गये थे। एक घायल अजीत की हालत नाजुक होने पर उसे देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल की हालत में अब सुधार है।
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि इस तरह की हिसा किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चर्च में मौजूद व्यक्तियों से घटना की जानकारी ली। चर्च में दोनों संगठनों के कार्यकत्र्ताओं के आने से चर्च के आसपास भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती कर दी गई थी। इसके अलावा शहर में कई जगहों पर पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई थी। खुफिया विभाग के लोग भी दिन भर की गतिविधियों की जानकारी लेते रहे। फिलहाल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर है।