यूपी के पीलीभीत जिले को जोड़ने वाली बिज्टी सड़क गड्ढों में बदल चुकी है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया। साथ ही कहा कि अगर एक महीने में सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। ग्रामीण बिज्टी चौराहे पर एकत्रित हुए और टूटी सड़क के किनारे धरने पर बैठ गए। सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में कई बार सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन अभी तक न तो प्रशासन ने उनकी मांग की सुध ली और न ही शासन ही सड़क निर्माण को लेकर गंभीर है।किसान नेता साहब सिंह बिज्टी ने बताया कि यह इलाका कृषि प्रधान क्षेत्र है और सड़क टूटी होने से किसानों और उनके परिवारों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने एक माह के भीतर सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग उठाई।