प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 22 नवंबर तक लगातार तीन दिन गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
20 नवंबर को प्रधानमंत्री की सौराष्ट्र में तीन रैलियां होंगी। 21 नवंबर को भी प्रधानमंत्री की दो रैलियां हैं। इनमें से एक रैली सौराष्ट्र इलाके में तो एक दक्षिण गुजरात इलाके में होगी। इसी तरह 22 नवंबर को सौराष्ट्र में दो रैलियां होंगी।
रैलियों को संबोधित करने के साथ प्रधानमंत्री के रोड शो भी होंगे। गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। आज नाम वापस का आखिरी दिन है। चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।