Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Dec 2021 12:57 pm IST

नेशनल

आज जेल से रिहा हो सकते है पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख


100 करोड़ रुपये वसूली मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की आज न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। अब देखना है कि कोर्ट उन्हें राहत मिलती है या फिर जेल में रहना पड़ सकता है।  देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं।  बीते दिनों चांदीवाल आयोग ने अनिल देशमुख पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एएनआई के अनुसार, चांदीवाल आयोग ने यह जुर्माना इसलिए लगाया कि अनिल देशमुख के वकील बर्खास्त मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे  की जिरह के लिए मौजूद नहीं थे। जुर्माना सीएम राहत कोष में जमा कराने के निर्देश दिए गए।