उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और हरिद्वार से बीजेपी विधायक मदन कौशिक को आज 21 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. साल 2010 में हरिद्वार के पुस्तकालय घोटाले के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिका को खारिज कर दिया. देहरादून के रहने वाले सच्चिदानंद डबराल ने सबसे पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि साल 2010 में तत्कालीन विधायक मदन कौशिक ने अपनी विधायक निधि से हरिद्वार में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से 16 पुस्तकालय बनाने के लिए राशि आवंटित की थी.