DevBhoomi Insider Desk • Sun, 15 Aug 2021 12:30 pm IST
नीरज चोपड़ा को युवाओं का सन्देश, कामयाबी दिमाग में मत चढ़ने दो
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में टोक्यो ओलंपिक विजेताओं को भी आमंत्रित किया गया। इसमें गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस जश्न में शामिल होकर उनकी ख़ुशी सातवें आसमान पर हैं। साथ ही नीरज ने युवाओं से कहा, " कामयाबी से विनम्रता- कृतज्ञता व जिम्मेदारी आती है। कामयाबी को कभी दिमाग में मत चढ़ने दो। मैं भी कोशिश कर रहा हूँ कि ग्लैमर से बचा रहूं।