चंपावत (टनकपुर) : शारदा नदी से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीते मंगलवार देर शाम शारदा नदी में एक अज्ञात शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया। मौके पर तुरंत स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचानामा भर पोस्टमार्टम के लिए तुरंत टनकपुर अस्पताल लाया गया। एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया की युवक की पहचान नहीं हो पाई है।