Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Sep 2024 4:14 pm IST


बूढ़ाकेदार के झाला में बादल फटने से धर्मगंगा उफनाई


टिहरी: आपदा प्रभावित क्षेत्र बूढ़ाकेदार के झाला में बादल फटने से धर्मगंगा एक बार फिर उफान पर आ गई, जिससे बूढ़ाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग पर किया जा रहा मरम्मत कार्य और एक पोकलेन मशीन बह गई। हालांकि एक पोकलेन मशीन को बहने से बचा लिया गया। देर रात को हुई मूसलाधार बारिश से भयभीत ग्रामीण रात को अपने घरों से बाहर निकल गए। वहीं बूढ़ाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग फिर बाधित होने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है।