Read in App


• Sat, 24 Apr 2021 9:29 am IST


एसटीएफ ने पीड़ितों के खातों में वापस डलवाई रकम


कोरोनाकाल में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भी साइबर ठगों पर कार्रवाई का तरीका बदल दिया है। टीमों को सैकड़ों किलोमीटर दूर भेजने की जगह एसटीएफ दून में ही बैठकर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों के पैसे लौटाने में जुट गई है। शुक्रवार को एसटीएफ ने ठगी के शिकार हुए तीन व्यक्तियों के 5.88 लाख रुपये वापस दिलाए। गुरुवार को भी एसटीएफ ने पांच लाख रुपये पीड़ित के खाते में वापस डलवाए थे।


एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि ऊधमसिंह नगर के काशीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने एक प्रार्थना पत्र दिया था। पीड़ित के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उनके बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर उनके खाते से 5.48 लाख रुपये उड़ा दिए।

पुलिस ने जिस बैंक खाते में पैसे गए थे, उसका पता किया तो जानकारी मिली कि धनराशि गुजरात के एक बैंक में ट्रांसफर हुई है। पुलिस ने तत्काल पैसे होल्ड कराते हुए पूरे पैसे पीड़ित के खाते में वापस कराए।