अल्मोड़ा। नगर के एतिहासिक भवन में संचालित हो रहे राजकीय इंटर कॉलेज को अटल उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा दिया गया है लेकिन शिक्षा विभाग और शासन स्तर पर इसके रखरखाव के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। उपेक्षा के चलते छात्र जर्जर भवनों में पढ़ने को मजबूर हैं। स्कूल के कुछ भवनों की स्थिति इतनी जर्जर है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में वर्तमान में 40 शिक्षक स्कूल के 600 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। कार्यालय स्टाफ भी स्कूल में तैनात है। एक अप्रैल से स्कूल को अटल उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा भी दे दिया गया है। इसके तहत स्कूल में कक्षा छह से हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यम से कक्षाएं संचालित होंगी।