Read in App


• Thu, 7 Mar 2024 3:13 pm IST


धर्मनगरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की धूम, हरिद्वार जिला कारागार में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हरिद्वार जिला कारागार में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पहले दिन खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इसके साथ ही महिला दिवस के मौके पर जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी हुए. इन कार्यक्रमों में महिला कैदियों ने हिस्सा लिया. महिला दिवस के कार्यक्रमों को लेकर कैदियों में खासा उत्साह देखा गया.

हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला कारागार में भी महिलाओं के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. अगर खेलकूद की बात करें तो उसमें बैडमिंटन, कबड्डी इत्यादि कार्यक्रमों किये गये. सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से जुड़े नाटक व झांकियों का आयोजन किया गया.