Read in App


• Sat, 9 Jan 2021 12:59 pm IST


डेडलाइन पार पर पूरा नहीं हुआ अस्पताल के नए भवन का काम, डीजी हेल्थ नाराज


देहरादून। जिला अस्पताल कोरोनेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम पूरा ना होने को लेकर डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने निर्माण कार्य में लगी कंपनी को फटकार भी लगाई। पिछले दो साल से भवन का निर्माण कार्य चल रहाी है, लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया जा सका। भवन निर्माण के लिए विभाग ने दिसंबर 2020 डेडलाइन तय की थी, लेकिन अभी बड़ा हिस्सा निर्माणाधीन है। 100 बैड के इस अस्पताल को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक बताया जा रहा है, जिसके बावजूद बिल्डिंग का कार्य अधर में लटका है। बताया जा रहा है कि शासन स्तर से नाराजगी जताई जाने के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय ने हस्तक्षेप किया है।