बॉलीवुड की चुलबुली और खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। सारा जब तब सोशल मीडिया पर भी अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं जिस पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। अभिनेत्री सारा अली खान ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे कलरफुल टू पीस बिकिनी के साथ वाइट कलर की श्रग पहने नजर आ रही हैं।
तस्वीर में वह स्विमिंग पूल के किनारे साइकिल चलाते हुए काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने एक कैप्शन भी लिखा है - 'अपने आप पर पूरा विश्वास रखिये। अपने कंफर्ट जोन से बाहर आइए। थोड़ा समय दीजिए। पियर प्रेशर मत लीजिए। जीवन बहुत खूबसूरत है। अपने काम पर इतना भी मत रम जाइए कि आप जीवन के तरंगों को मिस कर दें।'
सारा की इस फोटो पर फैंस ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं और उनके लुक की तारीफ़ कर रहे हैं।
बता दें कि सारा अली खान फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैं। सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे।