उधम सिंह नगर के काशीपुर में सड़क हादसे में एक आढ़ती की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब आढ़ती बाइक से घर लौट रहा था। तभी ट्रक ने उसे जोरदार मार दी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बेलगाम ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।