रामनगर में ट्रैक्टर.ट्रॉली के साथ कोसी नदी में अवैध खनन करने गए कुछ लोग फंस गए। पुछड़ी गांव के पास कोसी नदी में कुछ लोग अवैध खनन करने गए थे। कोसी का जलस्तर बढ़ने से वहीं फंस गए वो खुद तो नदी से निकल गए। लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली वहीं फंस गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला डीएफओ बलवंत सिंह ने कहा कि यदि मामला अवैध खनन का पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।