रामनगर: फतेहपुर में हमलावर बाघिन को रेस्क्यू करने के लिए ले जाए जा रहे कार्बेट टाइगर रिजर्व के दो हाथी विचलित हो गए। हाथी फतेहपुर जाने के लिए कोसी नदी पर बने पुल पर आगे नहीं बढ़े। इससे मौके पर जाम जैसी स्थिति बन गई। हालांकि फिर हाथी आराम से पीछे वापस लौट गए।
फतेहपुर में बाघिन को पकडऩे को दो हाथी पहले से ही रेस्क्यू में शामिल है। सोमवार को सीटीआर के कालागढ़ के हाथी गजराज व शिवगंगे को भी उनके दो महावत फतेहपुर ले जा रहे थे। भवानीगंज चौराहे से दोनों हाथियों को रामनगर-हल्द्वानी बाइपास पुल से ले जाया जा रहा था। नदी पर बने गहरे पुल को देखकर हाथी विचलित हो गए। वह पुल पर आगे नहीं बढ़े। महावतों के प्रयास के बाद भी हाथी एक कदम भी आगे नहीं बढ़े।