गुप्तकाशी से बदरीनाथ की ओर जा रही एक बस भैंसारी के निकट अनियंत्रित होकर सड़क से तीन फीट बाहर आ गई. गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बहुत बड़ी घटना हो सकती थी. बस में सवार चालक, परिचालक के साथ ही सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं.
जानकारी के मुताबिक रविवार को केदारनाथ राजमार्ग के सोनप्रयाग से लौट रही बस भैंसारी के निकट कुंड से गुप्तकाशी की ओर आ रही एक बोलेरो को बचाने के चक्कर में खुद अनियंत्रित होकर सड़क से कुछ बाहर आ गई. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सही समय पर ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया. चालक के तेजी के साथ ब्रेक लगाने के बाद भी बस का टायर बाहर खाई की तरफ आ गया. चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.