खबरों में रहने वाली बिग बॉस OTT की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद और अनुपमा शो में अनुपमा के बेटे का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं.
पारस और उर्फी ने एक साथ मां दुर्गा सीरियल में काम किया हुआ है. जिसके बाद दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया. पारस और उर्फी ने अगस्त 2017 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. इस दौरान दोनों इस बात पर चुप्पी साधे रहे. पर नवंबर 2017 में दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर पुष्टि कर दी थी.
शुरुआत में उर्फी को पारस की काफी तारीफ करते हुए देखा जाता था. लेकिन 9 महीने रिश्ते में रहने के बाद किसी अनबन के चलते अप्रैल 2018 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.