Read in App


• Sat, 10 Apr 2021 1:11 pm IST


देहरादून : राज्य में फास्टैग का मामला उछाल पर


उत्तराखंड परिवहन निगम पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहा है    वहीं अब रोडवेज के अफसरों की लापरवाही ने रोडवेज प्रबंधन को लाखों रुपए की चपत लग गई है गौर करने वाली बात यह है कि इस वजह से टोल प्लाजा पर निगम की बसों को दोगुनी रकम चुकानी पड़ रही है। आपको बता दें, कि मामले में रोडवेज ने तकनीकी खामी मानते हुए फास्टैग कंपनी को पत्र लिखा है।दरअसल, रोडवेज की बसों पर फास्टैग तो लगा है लेकिन खबरो की माने तो  पिछले दो दिनों से टोल प्लाजा पर वह काम नहीं कर रहा है। इस वजह से रोडवेज के कर्मचारियों को सभी टोल प्लाजा पर नियमानुसार टोल फीस की दोगुनी रकम बतौर जुर्माना अदा करनी पड़ रही है। दो दिन में ही परिवहन निगम को इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।