Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Aug 2023 11:00 pm IST


रोडवेज बस ने वैन और स्कूटर को मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने चालक को पीटा, नशे में बस चलाने का आरोप




मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी में रोडवेज बस चालक और परिचालक की लापरवाही देखने को मिली है. आरोप है कि बस चालक नशे की हालत में था. जिसके चलते उसने सड़क किनारे खड़ी वैन और स्कूटर को टक्कर मार दी. जिसमें वैन और स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि, बस में सवार करीब 40 सवारियों की जान बाल-बाल बच गई. घटना से गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई भी कर दी. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले गई. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.बस में सवार यात्रियों ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मसूरी से करीब 40 सवारी लेकर देहरादून की ओर निकली, लेकिन कुछ कदम चलते ही चालक ने सामने खड़ी वैन और स्कूटर को टक्कर मार दी. उनका आरोप है कि चालक नशे की हालत में था. उससे बस नहीं संभाली जा रही थी. उनका कहना था कि अगर बस कुछ दूर आगे जाती तो शायद एक बड़ा हादसा हो सकता था. जिसमें जनहानि भी सकती थी.