उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीट जीतने के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रेस वार्ता की । इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों और मंत्रियों की समीक्षा की जाएगी । 10 विधानसभाओं में इस बार हार का सामना करना पड़ा हैं उन सीटों की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए कमेटी गठित की जाएगी। महेंद्र भट्ट ने कहा सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत और लगन से काम किया है।