Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Oct 2022 4:02 pm IST


वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी की पहली धार्मिक यात्रा शुरू


हरिद्वार :  जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने अपनी पहली धार्मिक यात्रा शुरू कर दी है. जितेंद्र त्यागी हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर संतों और अपने सहयोगियों के साथ बदरीनाथ धाम की यात्रा पर निकले. हालांकि, यात्रा पर निकले से पूर्व जितेंद्र नारायण त्यागी का पुलिस के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर बहस भी हुई. इस मौके पर उनके साथ शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप, दर्शन भारती समेत अन्य लोग शामिल रहे.  अपनी पहली धार्मिक यात्रा पर निकले से पहले जितेंद्र नारायण त्यागी ने गंगा पूजन किया . उसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि हरिद्वार से उनकी अपने सनातन साथियों के साथ भगवान बदरीनाथ धाम तक की यात्रा निकाली जा रही है. सनातन धर्म में आने के बाद यह उनकी पहली धार्मिक यात्रा है. उन्होंने अपने सभी सनातनी साथियों के साथ मिलकर इस यात्रा को अपने जीवन का एक संकल्प बनाया है. क्योंकि, भारत में बहुसंख्यक आबादी सनातन धर्म के मानने वालों की है.