जिले के रायपुर ब्लॉक में पड़ने वाली मसूरी विधानसभा सीट और डोईवाला विधानसभा सीट में तकरीबन 200 किसानों से उनके फर्जी हस्ताक्षरों के जरिए हुए डेढ़ करोड़ के घोटाले के मामले में सरकार द्वारा लिए गए कड़े एक्शन के बाद किसानों ने राहत के सांस ली है. इस मामले में कृषि विभाग द्वारा रायपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत सरोना और नया पंचायत थाना के अंतर्गत 200 किसानों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किए गए फर्जीवाड़े के मामले पर कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.इस मामले पर सबसे पहले किसानों द्वारा देहरादून जिलाधिकारी के जनता दरबार कार्यक्रम में शिकायत की गई थी. उसके बाद देहरादून जिलाधिकारी के निर्देशों पर जिला कृषि अधिकारी लतिका सिंह द्वारा की गई जांच को आधार मानते ही उच्च स्तरीय जांच में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को दोषी पाया गया और उसे निलंबित कर दिया गया.