पौड़ी: गढ़वाल मंडल के नवनियुक्त आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि विकास योजनाओं को गति देना उनकी प्राथमिकता होगी। वह गुरुवार को कमिश्नरी में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
नवनियुक्त गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि गढ़वाल मंडल की भौगोलिक परिस्थितियों और कार्यो से वह भली भांति वाकिफ हैं। कहा कि वर्तमान में मंडल में कई महत्वाकांक्षी व महत्वपूर्ण विकास योजनाएं चल रही हैं, जिन्हें गति दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बीते माह आई आपदा में जो लोग प्रभावित हुए हैं, उनकी जो भी आवश्यकता होगी, उसे पूर्ण करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। आयुक्त ने कहा कि शीत ऋतु में हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी और उससे दुश्वारियां बढ़ने की आशंका रहती है, जिससे निपटने के लिए सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से समीक्षा बैठक की जाएगी। कोरोना के खतरे से सतर्क रहने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इस दौरान उन्होंने अपर आयुक्त से मंडल में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़क योजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, केदारनाथ पुनर्निर्माण तथा बदरीनाथ में जो कार्य करने की योजना बनाई जा रही है, उनमें शीघ्रता से कार्य किया जाएगा। कहा कि जनपदों में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर तथा केंद्र सेक्टर में जो कार्य हो रहे हैं, उसमें केंद्र व राज्य सरकार की जो योजनाएं हैं, उनका निरंतर अनुश्रवण कर गति देने की प्राथमिकता रहेगी।