उधमसिंह नगर-सांसद अजय भट्ट ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर नैनीताल जिला प्रशासन को उपकरण खरीद के लिए एक करोड़ से अधिक की धनराशि जारी करने के बाद अब ऊधमसिंह नगर जिले के लिए एक करोड़ 26 लाख रुपये सांसद निधि से मंजूर किए हैं। सांसद भट्ट ने बजट स्वीकृति का पत्र डीएम ऊधमसिंह नगर को जारी किया है। इसके साथ ही सांसद निधि के नोडल अधिकारी नैनीताल के डीएम को तत्काल धनराशि ऊधमसिंह नगर डीएम को अवमुक्त करने के निर्देश दिए हैं।