गुरु गोबिंद सिंह के चार पुत्रों बाबा अजित सिंह,बाबा फतेह सिंह,बाबा जोरावर सिंह और बाबा जुझार सिंह के बलिदान दिवस पर प्रेमनगर स्थित दमदमा गुरुद्वारे में आयोजित गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का समापन हुआ। इस दौरान मौजूद लोगों ने गुरु गोबिंद सिंह के चार साहेबजादों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सिख पंथ के दसवें गुरु गुरुगोबिंद सिंह व उनके पूरे परिवार ने देश और कौम के लिए जो कुर्बानियां दी। उनकी मिसाल दुनिया के किसी इतिहास में नहीं मिलती।