Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Nov 2022 4:24 pm IST


चंपावत : नेपाल से तस्करी कर कास्मेटिक सामान ला रहीं यूपी की महिलाएं पकड़ीं, सामान जब्त


चंपावत : पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर कास्मेटिक सामग्री ला रहीं पीलीभीत (यूपी) निवासी चार महिलाओं को पकड़ा है। आरोपियों को सामान के साथ भारतीय कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। कस्टम ने सामान जब्त कर महिलाओं को छोड़ दिया है।शारदा बैराज चौकी प्रभारी एसआई हेमंत कठैत के नेतृत्व में एसआई कैलाश चंद्र जोशी, कांस्टेबल जीवन चंद्र जोशी, महिला कांस्टेबल विंदेश्वरी राणा के अलावा क्यूआरटी के जवान धीरेंद्र सिंह, सुभाष पांडेय, परविंदर राणा, कुलदीप सिंह मंगलवार देर शाम शारदा बैराज चौकी पर चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने साइकिलों पर सामान लेकर नेपाल से भारत आ रही दो महिलाओं को रोका।तलाशी लेने पर उनकी साइकिलों में लदी बड़ी संख्या में विदेश कास्मेटिक सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में महिलाएं बरामद सामान के कागजात नहीं दिखा सकीं। हालांकि उन्होंने नेपाल से सस्ते में सामान खरीदकर पीलीभीत में बेचने की बात कही। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि उक्त महिलाओं को सामान समेत कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गए सामान की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये है।