नगर पालिका मसूरी में लंढौर बाजार उपेक्षा का दंश झेल रहा है. वहीं मसूरी लंढौर बाजार साउथ रोड पर लोग खुले में बहते सीवरेज और गंदगी से परेशान हैं. साउथ रोड पर जगह-जगह पर बने सीवरेज मेनहोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस कारण सीवरेज व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है. लोग गंदगी और बदबू से परेशान हैं. कई लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं, परंतु ना तो इस ओर प्रशासन और ना ही नगर पालिका प्रशासन ध्यान दे रही है. इससे लोगों में नगर पालिका के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है. स्थनीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका और जनप्रतिनिधियो द्वारा लंढौर साउथ रोड में फैली गंदगी और खुले में बहते सीवरेज को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि क्षेत्र में रह रहे लोग गंदगी और बदबू के कारण भारी परेशानियों को झेल रहे हैं. क्षेत्र में कई घरों के सीवरेज पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हैं और सड़क चलते लोग गंदगी से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी साउथ रोड का हाल बदहाल है. काफी समय से सीवरेज व्यवस्था पूरी तरीके से ठप है. नगर पालिका द्वारा संचालित शौचालय भी गंदगी से पटा हुआ है. कहा कि नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए नाले के निर्माण में लगाए जा रहे हैं, परंतु मूलभूत सुविधाओं के नाम पर मसूरी में कुछ नहीं हो रहा है, जो दुर्भाग्य है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है साउथ रोड पर खुले में बह रहे सीवरेज को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाए.