Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Aug 2022 11:20 am IST


अग्निवीर भर्ती में युवा दिखा रहे दमखम


विक्ट्रोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में सातवें दिन टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के युवकों ने सेना में अग्निवीर बनने के लिए शारीरिक दक्षता के लिए दौड़ में प्रतिभाग किया. इससे पहले गढ़वाल जनपद की दो तहसीलों और टिहरी गढ़वाल की 3 तहसीलों के 5842 अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए पंजीकरण करवाया था. जिसमें से 4760 उम्मीदवार उपस्थित हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना अग्निपथ योजना  के तहत पौड़ी जनपद के कोटद्वार शहर में विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह कैम्प में 7वें दिन गढ़वाल मंडल के पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल, यमकेश्वर तहसील एवं टिहरी के नरेन्द्रनगर, घनसाली, प्रतापनगर के युवकों ने सेना के विभिन्न ट्रेंड पद के लिए सुबह चार बजे से शारीरिक मापदंड के लिए अग्निपरीक्षा दी. कल 8वें दिन सम्पूर्ण भर्ती में टिहरी गढ़वाल के नाम रहेगी. टिहरी गढ़वाल के धनौल्टी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी जाखनीधार, कंडीसौर, गजा कडेश्वर, नन्दघाट तहसीलों के युवक अग्निपथ योजना के लिए अग्निपरीक्षा देंगे.