Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 14 Nov 2021 9:08 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

नेपाल में भीषण सड़क हादसा


नेपाल में आज एक सड़क हादसे में चार भारतीय की मौत हो गई । हादसा नेपाल-भारत सीमा के पास रौतहाट जिले में हुआ है। तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 फीट नीचे खाई की तरफ पानी में गिरकर डूब गई, जिसमें सवार चारों लोग बाहर नहीं निकल सके। बताया जा रहा है कि दम घुटने से कार में सवार लोगों की मौत हो गई। अभी मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। रौतहट में जिला पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात को झुनखुनवा चौक पर चंद्रनिगहापुर रोड खंड के साथ वे एक छोटे से शहर चंद्रनिघापुर से जिला मुख्यालय गौर की ओर जा रहे थे।