Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Sep 2021 4:12 pm IST


युवाओं को भर्ती के लिए तैयार करेगी पुलिस


प्रदेश के पुलिस विभाग में जल्द ही सिपाही के 1551 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी, जिसके लिए युवाओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीं उत्तरकाशी पुलिस भी इन युवाओं के सहयोग के लिए आगे आई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य साल्ड तनुजा नेगी ने इस संबंध में एसपी को पत्र भेजा था। एसपी को भेजे पत्र में तनुजा नेगी ने कहा कि न्याय पंचायत साल्ड व वरुणा घाटी के गांवों के युवा बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। जिन्हें शारीरिक परीक्षा के लिए मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। तनुजा ने एसपी से इन युवाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की मांग की थी। एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। एसपी मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण युवाओं के लिए उनके निकटवर्ती थानों या निकटवर्ती सुविधाजनक स्थानों पर शारीरिक परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यालय क्षेत्र के युवाओं के लिए मनेरा स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सुबह व शाम दोनों वक्त दिया जाएगा। एसपी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह युवाओं को शारीरिक परीक्षा में सफल होने के लिए दक्ष बनाएं।