Read in App


• Sat, 12 Jun 2021 3:27 pm IST


संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्टरी के सुपरवाईजर की मौत


उधमसिंह नगर-रामनगर रोड स्थित एक टेक्सटाइल फैक्टरी के सुपरवाइजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। ग्राम पोस्ट नैनी, जनपद छपरा (बिहार) निवासी रितेश कुमार सिंह (24) पुत्र मनोज सिंह अपने चचेरे भाई विवेक कुमार सिंह के साथ पिछले दो वर्षों से एक टेक्सटाइल फैक्टरी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। वह फैक्टरी परिसर के अंदर बने आवासीय भवन में रहता था। बृहस्पतिवार की रात रितेश अपनी छत पर सोया हुआ था। उसका चचेरा भाई विवेक नीचे कमरे में सो रहा था। रात लगभग 12 बजे रितेश उसके कमरे में आया और पीने के लिए पानी मांगा। पानी पीते ही रितेश की हार्ट बीट बढ़ गई और उसकी सांसे तेज तेज चलने लगी। पलक झपकते उसकी हालत बिगड़ने लगी। विवेक की सूचना पर फैक्टरी गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रितेश को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रितेश दो भाइयों में छोटा था। फैक्टरी प्रबंधक बसंत कुमार सिंह ने बताया कि रितेश मिलनसार और मृदुभाषी था। दो माह पूर्व ही वह अपने चचेरे भाई के साथ पैतृक गांव से लौटा था। उसकी मौत से फैक्टरी में शोक व्याप्त है।