Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 May 2022 7:03 pm IST

एक्सक्लूसिव

UP में 5 जून से चलेगा डेली इनसाइडर का महा अभियान ‘एक व्‍यक्ति-एक पेड़’, योगी सरकार ने भी की है कुछ ऐसी तैयारी



लखनऊ: शहरों की खोयी हरियाली वापस लाने और गांव की पगडंडियों को हरा भरा बनाने के लिए डेली इनसाइडर पौधरोपण का महाभियान एक व्‍यक्ति-एक पेड़ शुरू करने जा रहा है। इस महा अभियान की शुरुआत 5 जून को पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्‍सेना करेंगे। डेली इनसाइडर की इस मुहिम की सराहना लखनऊ, बरेली और फतेहपुर तक अधिकारियों, विधायकों ने की है। साथ ही समाजसेवियों, पर्यावरण संरक्षकों और बुद्धजीवियों सहित समाज के कई वर्गों के लोगों ने सराहना करते हुए सभी से प्रतिभाग करने की अपील की।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ममता संजीव दुबे ने डेली इनसाइडर की बड़ी मुहिम एक व्‍यक्ति-एक पेड़ की सराहना की। साथ ही लोगों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल प्रदेश के हर मंडल में 13 विभागों द्वारा पौधरोपण का महा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की अंतर्गत 33,40,68,000 यानी 33 करोड़, 40 लाख, 68 हजार पौधे लगाने का लक्ष्‍य रखा गया है, जिसमें डेली इनसाइडर भी अपनी सहभागिता निभाएगा। राज्‍य के 18 मंडलों में जिन विभागों को पौधरोपण की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है, उनमें वन एवं वन्‍यजीव विभाग, पर्यावरण विभाग, ग्राम्‍य विकास विभाग, राजस्‍व विभाग, पंचायतीराज विभाग, आवास विकास विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, नगर विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, रेशम विभाग, कृषि विभाग और पशुपालन विभाग शामिल हैं।