Read in App


• Thu, 6 Jun 2024 1:33 pm IST


तेज़ आंधी से गिरा थाने में विशाल पेड़ ,बाल बाल बची पुलिसकर्मियों की जान


ऋषिकेश: अचानक बदले मौसम के साथ चले तेज अंधड़ ने लक्ष्मण झूला थाना परिसर में खड़े एक पेड़ को धराशाही कर दिया. गनीमत यह रही कि पेड़ की चपेट में कोई पुलिसकर्मी नहीं आया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. एसडीआरएफ की टीम ने अपने उपकरणों से पेड़ को काटकर किनारे किया है.

आंधी से गिरा थाने में पेड़: बता दें की बुधवार की शाम को अचानक ऋषिकेश और आसपास के इलाके में मौसम ने करवट बदली. देखते ही देखते आकाश में काले बादल छा गए. तेज हवाओं के साथ तेज आंधी आ गई. अंधड़ की वजह से लक्ष्मण झूला थाना परिसर में खड़ा कई वर्ष पुराना एक विशालकाय पेड़ धड़ाम से नीचे गिर गया. गनीमत रही कि जिस वक्त पेड़ थाना परिसर में गिरा, उस समय हल्की-हल्की बूंदाबांदी होने की वजह से कोई भी पुलिसकर्मी पेड़ के आस पास नहीं था. न ही उस समय कोई फरियादी वहां मौजूद था. साथ ही उस दौरान कोई भी वाहन थाना परिसर में नहीं था. इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.
ऋषिकेश: अचानक बदले मौसम के साथ चले तेज अंधड़ ने लक्ष्मण झूला थाना परिसर में खड़े एक पेड़ को धराशाही कर दिया. गनीमत यह रही कि पेड़ की चपेट में कोई पुलिसकर्मी नहीं आया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. एसडीआरएफ की टीम ने अपने उपकरणों से पेड़ को काटकर किनारे किया है.

आंधी से गिरा थाने में पेड़: बता दें की बुधवार की शाम को अचानक ऋषिकेश और आसपास के इलाके में मौसम ने करवट बदली. देखते ही देखते आकाश में काले बादल छा गए. तेज हवाओं के साथ तेज आंधी आ गई. अंधड़ की वजह से लक्ष्मण झूला थाना परिसर में खड़ा कई वर्ष पुराना एक विशालकाय पेड़ धड़ाम से नीचे गिर गया. गनीमत रही कि जिस वक्त पेड़ थाना परिसर में गिरा, उस समय हल्की-हल्की बूंदाबांदी होने की वजह से कोई भी पुलिसकर्मी पेड़ के आस पास नहीं था. न ही उस समय कोई फरियादी वहां मौजूद था. साथ ही उस दौरान कोई भी वाहन थाना परिसर में नहीं था. इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.