DevBhoomi Insider Desk • Sat, 30 Jul 2022 11:20 am IST
राजधानी देहरादून समेत इन सात जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
उत्तराखंड मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कुछ जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पर्वतीय क्षेत्रों में कई जिलों में तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी हल्की से मध्यम बारिश की होनी की संभावना है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.