रामनगर : विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के रामनगर में विदेशी पर्यटक कॉर्बेट लैंडस्केप में स्थित कोसी नदी में माइग्रेट्री पक्षियों (सुर्खाब पक्षियों) को देखने आ रहे हैं. पक्षियों को देखकर पर्यटक खुश नजर आ रहे हैं. इन दिनों साइबेरिया और विदेशों के अन्य ठंडे स्थानों से प्रवासी पक्षी जिम कॉर्बेट पार्क के जलाशयों और कोसी नदी में आए हुए हैं. विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देश-विदेश में बाघों की संख्या के लिए प्रसिद्ध है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक वन्यजीवों का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर्यटक केवल बाघ, गुलदार, हाथी, भालू आदि का दीदार ही नहीं करते, बल्कि कॉर्बेट लैंडस्केप से लगते 600 से ज्यादा प्रजातियों की पक्षियों का भी दीदार करने के लिए आते हैं.कोसी जलाशय में सर्दी शुरू होते ही पहुंचे सुखार्ब पक्षियों को देखने के लिए विदेशी पक्षी प्रेमी लगातार कॉर्बेट नगरी रामनगर पहुंच रहे हैं. इंग्लैंड से बड़ी संख्या में पक्षी प्रेमी रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे हैं. यहां सुर्खाब पक्षियों को देखकर अंग्रेज पर्यटक बेहद खुश नजर आए. पर्यटकों ने अपने अनुभव भी साझा किए. उन्होंने बताया कि उन्होंने बाघ और शेर के साथ ही बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी देखे हैं. ये देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है.