रुड़की में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यहां बदमाश लूट की घटना को बेधड़क अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में बदमाशों ने घर लौट रहे रुड़की निवासी डाक्टर से स्कूटी लूट ली। स्कूटी की डिग्गी में सोने के चांदी के जेवरात थे, जिनकी कीमत लाखों रुपए में है। जानकारी के मुताबिक डाक्टर अशोक लगभग 8:30 बजे पनियाला रोड पर रहीमपुर फाटक से पहले ही कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक कर स्कूटी लूट ली। यह रास्ता रात और दिन चलता है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई है। फिलहाल बदमाश फरार हैं और गंगनहर कोतवाली पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि अशोक कुमार रात के समय जब वह घर लौट रहे थे तो रास्ते में रहीमपुर के नजदीक उन्हें बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया और उनकी स्कूटी छीन कर फरार हो गए। बताया कि स्कूटी की डिग्गी में सोने के चांदी के जेवरात थे, जिनकी कीमत लाखों रुपए में है।