Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 9:21 am IST


स्टोन क्रशर की ओर से नदी में बनाए मार्ग के कारण पांच गांवों के दर्जनों घर जलमग्न


सितारगंज/शक्तिफार्म। स्टोन क्रशर की ओर से मनमाने तरीके से बैगुल नदी पर ह्यूम पाइप डालकर ऊंचा मार्ग बनाने से उत्पन्न अवरोध के कारण नदी में आई बाढ़ का पानी सिसौना, राजनगर सहित पांच गांव के दर्जनों घरों में घुस आया। ग्रामीणों ने नदी में बनाए मार्ग का विरोध करते हुए इसे तोड़ने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीएम तुषार सैनी ने क्रशर संचालकों से नदी में बनाए मार्ग को तत्काल तोड़ने का निर्देश दिया।