Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 Aug 2022 12:11 pm IST


आग में जलती रही दियारी की लीसा फैक्टरी


क्वारब पुल से करीब छह-सात किमी आगे दियारी में एक लीसा फैक्टरी में मंगलवार देर रात आग लग गई। हल्की हवा के झोंके ने आग में घी डालने का काम किया। आग से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। देर रात सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है।

क्वारब-मौना-मुक्तेश्वर मोटरमार्ग में क्वारब पुल से करीब छह-सात किमी आगे मुक्तेश्वर की तरफ दियारी में स्थित लीसा फैक्टरी में मंगलवार की देर रात आग भड़क गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी फैक्टरी को चपेट में ले लिया।बताया जा रहा है कि घटनास्थल नैनीताल जिले में आता है लेकिन अल्मोड़ा के नजदीक पड़ने से लोगों ने फैक्टरी में आग लगने की जानकारी दमकल केंद्र अल्मोड़ा को दी। सूचना मिलने के तत्काल बाद दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद लीसा फैक्टरी में भड़की आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि फैक्टरी मालिक केेएन शर्मा नुकसान का आकलन कर रहे है। इसकी जानकारी नैनीताल जिले को देंगे।