खबर चीन से आ रही है जहां चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं । जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई है । बताया यह भी जा रहा है कि इस भूकंप में 2 लोगों की मौत भी हुई है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में के लक्सियन काउंटी में भूकंप सुबह 4:33 बजे के पास आया। इस दौरान ज्यादातर लोग सो रहे थे, कुछ लोग जगे हुए थे। भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों और फ्लैट से बाहर निकलने लगे। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।